शुक्रवार, 8 जून 2018

परीक्षा से पहले तीन माह तक मोबाइल से रही दूर

झरिया : लोदना बच्चू धौड़ा झरिया की संजना कुमारी ने इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला में सेकेंड स्थान प्राप्त किया है। संजना को परीक्षा में 393 अंक मिले हैं। संजना महिला इंटर महाविद्यालय झरिया की छात्रा है। तीन बहन पुष्पा देवी, पूजा कुमारी व दो भाई धनंजय प्रसाद विकास प्रसाद से सबसे छोटी संजना के बड़ा धमाका करने से परिवार में खुशियों का माहौल है। बहन पूजा कुमारी सविता इंटरनेशनल स्कूल झरिया की शिक्षिका है। उनका भी संजना का पूरा सहयोग रहा। मध्यम परिवार से आनेवाले किराना दुकानदार पिता जय विष्णु प्रसाद व माता सुनीता प्रसाद की पुत्री संजना ने बताया कि परीक्षा के तीन माह पूर्व से ही मोबाइल से दूर हो गये थे। तब यह सफलता हाथ लगी। अपनी सफलता का श्रेय संजना महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनू अख्तर व शिक्षकों के अलावा ट्यूशन के शिक्षक आरके चौधरी के अलावा माता-पिता व बहन, भाई को देती हैं। कहा कि समयबद्ध तरीके से आठ घंटे पढ़ाई करते रहे। मन में यह ठान लिया था कि परीक्षा में सबसे अलग करना है। जिला टॉपर नहीं होने का मलाल है। कहा कि आगे की पढ़ाई करने के बाद सीए करना चाहती है।
Read Source

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ