विम्बलडन के मैदान की रूफस नाम का बाज 10 साल से कर रहा निगरानी, उसके पास कबूतरों को भगाने की जिम्मेदारी
इंग्लैंड में खेले जा रहे विम्बलडन में बीते 10 साल से रूफस बाज काफी चर्चा में रहा है। वह इस प्रतियोगिता के लिए तय किए गए 42 एकड़ क्षेत्रफल की सालभर निगरानी करता है। दरअसल, विम्बलडन ग्रास कोर्ट पर खेला जाने वाला इकलौता ग्रैंड स्लैम है। इसकी घास को कबूतर नुकसान पहुंचाते थे, ऐसे में रूफस को उन्हें भगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ