गुरुवार, 26 जुलाई 2018

पाकिस्तानी सेना के पसंदीदा हैं इमरान: 21 साल पहले सभी सीटों पर जमानत जब्त हुई थी, अब संभावित प्रधानमंत्री

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के इमरान खान सरकार बनाने और प्रधानमंत्री बनने के करीब हैं। उनकी पार्टी 113 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 1992 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के चार साल बाद इमरान ने राजनीति में एंट्री ली थी। इसके बाद 1997 में उन्होंने पहला आम चुनाव लड़ा। 21 साल पहले हुए इस चुनाव में उनकी पार्टी सात सीटों पर लड़ी, लेकिन सभी जगह जमानत जब्त हो गई। इमरान खुद को सुपरस्टार मानते थे, लेकिन इस चुनाव ने उनकी गलतफहमियों को दूर कर दिया। इमरान सेना के चहेते माने जाते हैं। इस बार चुनाव प्रचार के दौरान नवाज शरीफ की पार्टी ने आरोप लगाया था कि इमरान सेना और आईएसआई के साथ मिलकर गलत तरीके से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JW3MW6

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ