रविवार, 22 जुलाई 2018

दिल्ली सरकार ने कचरा जलाने की शिकायत के लिए 2 वाॅट्सएप नंबर जारी किए थे, लेकिन अब एक बंद है और दूसरा भी कोई देख नहीं रहा

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या कितनी खतरनाक है, यह बताने की जरूरत नहीं। मगर इसे लेकर दिल्ली सरकार कितनी गंभीर है, यह जानना जरूरी है। इसका अंदाजा आप इस से लगा सकते हैं कि सरकार द्वारा कचरा जलाने की शिकायत को जारी किए गए दोनों वॉट्सएप नंबर चालू नहीं हैं। प्रदूषण को लेकर वॉट्सएप पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। अधिकारी भी कोई जवाब नहीं दे रहे। दिल्ली में पत्तियों/कूड़ा-करकट/अपशिष्ट पदार्थों को खुले में जलाने के बारे में जनता से शिकायतें प्राप्त करने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति मोबाइल नंबर 9717593574 और 9717593501 पर अपना वॉट्सएप खाता खोला था। जानकारी पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने 7 जून 2018 विधानसभा में दी थी। शुक्रवार को ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के दौरान लोगों ने जीटी करनाल रोड पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के सामने टायर में आग लगा दी। इससे आसपास धुआं फैलने लगा। कुछ लोगों ने डीपीसीसी के वॉट्सएप नंबर पर शिकायत की। तो एक नंबर पर वॉट‌्सएप का खाता ही नहीं खुला था। वहीं, दूसरे पर कोई जवाब ही नहीं मिला।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JJM3Rx

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ