युवक ने 40 यूरो में खरीदा था फ्लाइट का टिकट, खाली प्लेन में क्रू ने किया स्वागत, पायलट ने कॉकपिट में साथ ली सेल्फी
ग्रीस के कोर्फू से इंग्लैंड के बर्मिंघम जाने वाली पूरी फ्लाइट में अकेला पैसेंजर होना एक आदमी के लिए मजेदार अनुभव साबित हुआ। दरअसल, साद जिलानी नाम के युवक ने अपने दोस्त की शादी से लौटने के दौरान एक 168 सीटों वाले प्लेन में अपने लिए टिकट बुक कराई थी। इसके लिए उन्होंने सिर्फ हालांकि, एयरपोर्ट पहुंचने पर फ्लाइट स्टाफ ने उसे बताया कि वो विमान में इकलौते यात्री हैं, क्योंकि दूसरे पैसेंजर ने अपना टिकट ऐन मौके पर कैंसिल कर दिया। इसके बाद जैसे ही साद फ्लाइट में चढ़े, केबिन क्रू ने उनका बेहतरीन स्वागत किया। एयर होस्टेस और अटेंडेट्स ने प्लेन में उनके लिए बेहतरीन गाने बजाए और पूरे सफर के दौरान उनके साथ अलग-अलग तरह से सेल्फियां खिंचवाईं। यहां तक की पायलट ने उन्हें कॉकपिट में बिठाकर साथ में सेल्फी भी ली।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2AhRibP
लेबल: दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ