मेघना के भाई ने रक्षा बंधन पर शुरू की नई परंपरा, बहन के लिए रखा उपवास, बनाए पकवान
भाई को राखी बांध नहीं लेतीं, कुछ खाती नहीं। साथ ही अपने भाइयों के लिए बहनें एक से एक पकवान बनाती हैं। लेकिन इस बार मेघना और उनके भइया ने परंपरा में कुछ बदलाव लाने की ठानी। वीडियो में दिख रहा है कि मेघना के भाइया स्वाद तेल से पकवान बना रहे हैं। गुलाब जामुन, समोसे और बूंदी के लड्डू। साथ ही इस बार मेघना के भाइया ने उपवास किया। उपवास करने के बाद मेघना के भइया को पता चला कि जब वो अपनी बहन को राखी के दिन इंतजार कराते थे तो उसे कैसा लगता था। दरअसल वो तैयार होकर अपनी बहन मेघना का इंतजार कर रहे थे और मेघना है कि आने में देर कर रही थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Oj8RuV
लेबल: दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ