जम्मू-कश्मीर: आतंकी संगठन में शामिल होने गए शख्स के भाई ने कहा- असली जिहाद माता-पिता की सेवा
यहां के डोडा जिले से लापता हुए एक शख्स के आतंकी बनने का शक है। ऐसे में उसके भाई ने उससे घर लौटने की अपील की है। उसका कहना है, 'मेरी मां ने तीन दिन से कुछ खाया नहीं है और न ही दवा ली है। मैं (आतंकी) संगठन से अपील करता हूं कि वह मेरे भाई को वापस भेज दें। असली जिहाद तो बूढ़े माता-पिता की सेवा करना है।'
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ