पाकिस्तान में कर्मचारियों की कमी, पहली बार बैंककर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार बैंककर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। चुनाव आयोग ने इसकी वजह कर्मचारियों की कमी को बताया है। इससे पहले तक स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाता था। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की 342 सीटों पर 25 जुलाई को वोटिंग होगी। महिलाओं के लिए 60 और अल्पसंख्यकों के लिए 10 सीटें रिजर्व रखी गई हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बैंककर्मियों की चुनाव ड्यूटी के लिए स्टेट बैंक को सूचना भेज दी है। आयोग के अफसर ने बताया कि कर्मचारियों को कम से कम वक्त में ट्रेनिंग देने के लिए कहा गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पाकिस्तान में चुनाव के समय 7 लाख 35 हजार कर्मचारियों की जरूरत होगी। उन्हीं अधिकारियों को रिटर्निंग अफसर बनाया जाएगा, जिनका किसी राजनीतिक दल से जुड़ाव नहीं है। बैंककर्मियों को चुनाव ड्यूटी में परेशानियां आ सकती हैं, इस सवाल पर अफसर ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सामने आने वाली सारी परेशानियों को दूर कर लिया जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LbtCtT
लेबल: दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ