मंगलवार, 10 जुलाई 2018

कश्मीर के आईएएस अफसर ने देश को 'रेपिस्तान' बताया, केंद्र ने राज्य सरकार को दिया कार्रवाई करने का आदेश

जम्मू-कश्मीर के आईएएस अफसर शाह फैजल को अपने एक ट्वीट की सजा भुगतनी पड़ी। केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने राज्य सरकार को फैजल के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। फैजल ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'वंशवाद+आबादी+अशिक्षा+एल्कोहल+पोर्न+टेक्नोलॉजी+अराजकता=रेपिस्तान।' दूसरे ट्वीट में फैजल ने सरकारी आदेश को टैग करते हुए लिखा, 'साउथ एशिया में रेप कल्चर को व्यंग्यात्मक लहजे में लिखने पर मेरे बॉस की तरफ से लव लेटर भेजा गया है। मामले का सार ये है कि लोकतांत्रिक भारत में हमारी सेवा के नियम अभी भी उपनिवेशवादी ही बने हुए हैं, जहां अपने विचारों को दबाकर ही रखना पड़ता है।' फैजल 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे सिविल सेवा में जम्मू-कश्मीर के पहले टॉपर हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KZFeQt

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ