'फन्ने खां' में सिर्फ कैमियो नहीं कर रही हैं ऐश्वर्या, इस वजह से फिल्म करने के लिए हुईं राजी
ऐश्वर्या राय बच्चन गिनती की फिल्में कर रही हैं। अगस्त में आ रही ‘फन्ने खां’ में वे फीमेल रॉकस्टार के रोल में हैं। खबरें गर्म थीं कि इसमें उनका कैमियो है। वह कोरी अफवाह निकली है। खुद डायरेक्टर अतुल मांजरेकर ने इसकी पुष्टि की।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ