रविवार, 29 जुलाई 2018

आंध्र प्रदेश: आदमी ने खुद को दफनाने के लिए खोदी कब्र, कहा- स्वार्थियों और पापियों के देश में रहकर थक चुका हूं

आंध्र प्रदेश के गन्नावरम गांव में एक 70 साल के बुजुर्ग ने खुद को सिर्फ इसलिए जिंदा दफनाने का फैसला कर लिया, क्योंकि वो स्वार्थी और बेपरवाह देश में रहकर थक चुका था। बुजुर्ग का नाम तथीरेड्डी लछि बताया गया है। जानकारी के मुताबिक, लछि ने खुद को दफनाने के लिए दो दिनों में एक 5 फुट गहरी कब्र भी खोद ली थी। साथ ही उन्होंेने कब्र के पास पत्थर और सीमेंट इकट्ठा कर ली थीं, ताकि कब्र के अंदर घुसते ही संसार से सजीव समाधि ले सकें। हालांकि, पुलिस को घटना का पता चल गया और उन्होंने लछि को आत्महत्या करने से रोक लिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2K63Tyq

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ