शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

Movie Review: ताकत, चालाकी और षड़यंत्र की एक कमजोर कहानी है 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3'

क्रिटिक रेटिंग 1.5 स्टार कास्ट संजय दत्त ,माही गिल,जिमी शेरगिल और चित्रागंदा सिंह डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया प्रोड्यूसर राहुल मित्रा जोनर ड्रामा      बॉलीवुड डेस्क.तिग्मांशु धूलिया ने 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' में सत्ता का पावर, चालाकी और षड़यंत्र को जारी रखा है। माधवी देवी (माही गिल) और साहेब (जिमी शेरगिल) लड़ते नजर आए हैं। इस बार ऐसा लगता है कि माधवी साहेब से आगे निकल गईं हैं। साहेब के जेल जाने के बाद वे मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बन गईं हैं।   कहानी: इस बार गैंगस्टर (संजय दत्त) लंदन रिटर्न हैं जो बूंदीगढ़ की रॉयल फैमिली से संबंध रखता है। माधवी साहेब से वापस आने से खुश नहीं है और उसे हवेली से निकलवाने की हर संभव कोशिश करती है इसके लिए वो उदय की मदद भी लेती है।   उदय इस काम के लिए परफेक्ट हैं। उदय अपनी फैमिली में भी कई परेशानियों से जूझ रहा है। उसके पिता (कबीर बेदी) और भाई (दीपक तिजोरी )सोचते हैं कि वो उनके बिजनेस को बर्बाद कर रहा है और उन्हें मारना चाहता है। उदय वेश्या का किरदार निभा रहीं चित्रांगदा (सुहानी) से प्यार करता है।...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LIfYPd

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ