बिल्डरों की मनमानी में नोएडा-ग्रेनो नंबर-1, यूपी रेरा में सबसे ज्यादा 64% शिकायतें दर्ज
भास्कर न्यूज । नोएडा यूपी में बिल्डरों की मनमानी से यूं तो हर मेट्रो शहर के लोग परेशान हैं लेकिन इनमें सबसे ज्यादा संख्या नोएडा-ग्रेटर नोएडा से हैं। यूपी रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) की वेबसाइट पर बिल्डर मामलों की सबसे ज्यादा शिकायत (64 फीसदी ) नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों ने की है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बाद यूपी में दूसरे नंबर पर 13 फीसदी शिकायतों के साथ गाजियाबाद है। शिकायतों का निपटारा करने के लिए रेरा के अधिकारी अब शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। नोएडा को लेकर दर्ज हुई शिकायतों का निपटारा करने के लिए सितंबर से दो सदस्य कार्रवाई शुरू करेंगे। 9 जून, 2017 को यूपी में रेरा को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें रेरा के तहत बिल्डर से जुड़ी सभी तरह की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए कहा गया था। लोगों ने खासतौर पर प्राइवेट बिल्डरों के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई। यूपी रेरा की वेबसाइट के जरिए अभी तक 5616 शिकायतें मिलीं हैं। इनमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा से कुल 3592 शिकायतें हैं। वहीं, गाजियाबाद से 755 हैं। बता दें कि सभी शिकायतें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 2008 से 2012 और इसके बाद 2012 से 2016 तक के ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्टों से जुड़ी हुईं हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wiHhqg
लेबल: दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ