मुंबई के समंदर में कई जहरीली जेलिफिश: 150 लोग जख्मी; प्रशासन की हिदायत- समुद्र तटों से दूर रहें
मुंबई के समुद्री तटों पर ब्लू बॉटल जेलिफिश देखी जा रही हैं। पिछले दो दिनों में इनके हमलों में करीब 150 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। उधर, प्रशासन ने लोगों से बीच से दूर रहने की सलाह दी है। शहर के जुहू, अक्सा और गिरगांव चौपाटी के बीचों पर इनकी तादाद बहुत ज्यादा है। इस वजह से लोगों के बीच दशहत का माहौल है। इनके काटने से कई घंटों तक दर्द और खुजली बनी रहती है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ