बुधवार, 22 अगस्त 2018

चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, छज्जे पर चढ़कर पुलिसकर्मियों ने बचाई दंपती की जान

पहाड़गंज के चूना मंडी इलाके में बुधवार सुबह एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। चार लोग तो समय रहते इमारत से बाहर निकल गए, लेकिन एक दंपती समेत तीन लोग तीसरी मंजिल पर फंस गए। एक युवक ने पास वाली बिल्डिंग पर जाने की कोशिश की, लेकिन हाथ की ग्रिप छूटने से गिरकर जख्मी हो गया। महिला ने किसी तरह पति को चौथी मंजिल पर पहुंचाया। कोई दूसरा चारा बचता न देख उन्होंने रेलिंग से लटक कर कूदने का मन बना लिया। इससे पहले वह छलांग लगाती पड़ोसी की छत का दरवाजा तोड़कर उन तक पहुंच गई। दो पुलिस वाले चौथी मंजिल पर चढ़े और एक कांस्टेबल अपनी जान खतरे में डाल भभकती आग के बीच छज्जे पर खड़ा हो गया। उसने महिला का हाथ से सहारा दिया, जिसके बाद ऊपर खड़े पुलिस वालों ने महिला को ऊपर खींच लिया। बाद में दंपती को सुरक्षित पड़ोस की बिल्डिंग के रास्ते बाहर निकाल लिया गया। सेंट्रल डिस्ट्रिक सीनियर पुलिस अफसर ने तीनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का कहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LleFBo

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ