जापान में बनाई गई जूतों से बदबू खींचने की मशीन, पांच घंटे में पूरा करेगी यह काम
जापान में एक ऐसी मशीन (शू डियोडोरिजर) लॉन्च हुई है, जो जूतों की बदबू खींच लेती है। हालांकि, इस प्रक्रिया के लिए मशीन को कम से कम पांच घंटे तक जूतों से फिट करना पड़ता है। फिलहाल यह मशीन 20 सितम्बर से सिर्फ जापान में ही मिलेगी। पैनासोनिक की इस डिवाइस का नाम एमएस-डी100 रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ