नई दिल्ली: कैसे होगी बेटियों की शादी... पिता ने परिवार को मारने का फैसला किया; पत्नी-बेटियों पर सोते समय हमले में छोटी बेटी की मौत
संगम विहार इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमला मंगलवार तड़के तब किया जब तीनों सो रही थीं। शोर-शराबा होने पर बेटे ने पिता को रोक उन्हें काबू में किया। खून से लथपथ अचेत हालत में मां-बेटियों को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस केस में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी नंद किशोर (55) को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह आर्थिक तंगी से परेशान था। घर में दो जवान बेटियों के लिए कोई लड़का भी नहीं मिल रहा था। उसने परिवार को खत्म करने की ठान ली। हालांकि, उसके बयानों को पुलिस अभी वैरिफाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बिहार का रहने वाले आरोपी के परिवार में तीन बेटियां और तीन बेटे हैं। वह साइकिल रिपेयरिंग की दुकान करता है। उसकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि दो बेटियां सुमन (24) व कविता (22) घर पर रहती हैं। बड़ा बेटा राहुल साकेत स्थित सलेक्ट सिटी मॉल में नौकरी करता है, वहीं उसके दो छोटे भाई मोहित और रवि स्कूल में पढ़ रहे हैं। संगम विहार के ब्लॉक स्थित 19/17 मकान संख्या 1403 में आरोपी परिवार के साथ रहता है। मंगलवार तड़के घर के भूतल पर दोनों बेटियां और आरोपी की पत्नी विद्यावती सो रही थीं। इसी दौरान आरोपी ने सोते हुए उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। एक-एक कर इन तीनों के ही सिर पर वार किए गए। चीख-पुकार मच जाने पर राहुल की आंख खुल गई, जिसने पिता को काबू किया। अस्पताल में डॉक्टर ने कविता को मृत घोषित कर दिया। सुमन और विद्यावती का इलाज चल रहा है। पुलिस की जांच में पता चला यह परिवार आर्थिक रूप से परेशान था। यह बात भी सामने आई है कि घर में खर्चे और रुपयों को लेकर परिवार में सदस्यों के बीच कहासुनी भी हो जाया करती थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MXWR4s
लेबल: दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ