शनिवार, 25 अगस्त 2018

केजरीवाल बोले- भाजपा प्रधानमंत्री का नाम बदले, उनके नाम पर लोग वोट नहीं दे रहे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तेवर लोकसभा चुनाव-2019 पास आते-आते तेज होते जा रहे हैं। शनिवार को ट्वीट कर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने एक खबर का हवाला देकर रामलीला मैदान का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मंशा पर भाजपा को घेरा। उन्होंने ट्वीट किया कि रामलीला मैदान इत्यादि के नाम अटलजी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे। भाजपा को प्रधानमंत्री का नाम ही बदल देना चाहिए। तब शायद कुछ वोट मिल जाएं, क्योंकि अब उनके अपने नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे। दरअसल, मीडिया में खबर आई थी कि दिल्ली के रामलीला मैदान का नाम बदलकर अटलजी के नाम पर रखा जाएगा। इस पर केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इससे पहले दूसरी राजनीतिक पार्टियां भी अटलजी के नाम पर राजनीति करने का भाजपा पर आरोप लगा चुकी हैं। उनका सीधा आरोप है कि भाजपा ने चार साल में एक बार भी अटल जी को याद नहीं किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2P2guWe

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ