एयरहोस्टेस मां चाहती थीं कि उनकी फेयरवेल फ्लाइट में बेटी ही पायलट बने; सपने सच हो गए
मुंबई की अश्रिता चिनचानकर एअर इंडिया में पायलट हैं। उनको पायलट बनाने में मां पूजा का बड़ा किरदार रहा है, जो खुद 38 साल से एअर इंडिया में ही एयर होस्टेस हैं। पूजा ने जब से अश्रिता को पायलट बनाने की ठानी थी, तबसे उनकी इच्छा थी कि उनकी रिटायरमेंट फ्लाइट में बेटी ही कॉकपिट संभाले।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ