Movie Review : सोनाक्षी ने भी डाली हैप्पी के किरदार में जान, दो-दाे हैप्पी की भागम-भाग बन गई कम्पलीट फैमिली एंटरटेनर
डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने 2016 में 'हैप्पी भाग जाएगी' फिल्म बनाई थी। अब नई स्क्रिप्ट के साथ मुदस्सर ने 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' बनाई है, जहां इस बार हैप्पी पाकिस्तान नहीं, बल्कि चाइना भागी है। फिल्म में दो-दो 'हैप्पी' हैं, जिसकी वजह से भागमभाग मचती है। कहानी पाकिस्तान-इंडिया की बजाए चीन में शुरू होती है। चीन के शंघाई एयरपोर्ट पर हैप्पी (डायना पेंटी) अपने पति गुड्डू (अली फजल) के साथ एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में आई है और दूसरी हैप्पी (सोनाक्षी सिन्हा) शंघाई की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर का जॉब ज्वाइन करने आती है। एयरपोर्ट पर कुछ चीनी किडनैपर पहली हैप्पी (डायना पेंटी) को किडनैप करने आते हैं, लेकिन एक जैसे नाम होने की वजह से वो गलती से दूसरी हैप्पी (सोनाक्षी) को किडनैप कर लेते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NdOgHs
लेबल: दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ