शनिवार, 1 सितंबर 2018

नई दिल्ली: मां को लगा सात माह की बच्ची शुभ नहीं, गला घोंटकर मार डाला

भास्कर न्यूज|नई दिल्ली एक मां ने जिस बच्ची को 9 माह तक गर्भ में रखा, फिर 7 माह तक पाला, उसी मां ने उसे गला घोंटकर मार डाला। वजह अंधविश्वास की इंतहा और हरेक मां के कलेजे को झकझोर देने वाली है। महिला को लगता था कि जब से इस बच्ची ने जन्म लिया है, उसका पूरा परिवार मेडिकल और फाइनेंशियल प्रॉब्लम से जूझ रहा है। वह अपनी ही बच्ची को शुभ नहीं मानती थी। मां ने बाकायदा योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। दिल दहलाने वाली यह घटना हजरत निजामुद्दीन इलाके की है। उसने पति के सामने तो बच्ची के पानी से भरी बाल्टी में डूब जाने का ड्रामा किया, लेकिन पुलिस को गुमराह नहीं कर सकी। एम्स में बच्ची के शव की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसका भेद खुल गया। पूछताछ हुई तो महिला ने गुनाह कबूल लिया। 27 वर्षीय आरोपी महिला का नाम अदीबा है। वह जामिया विश्वविद्यालय से अंडर ग्रेजुएट है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दुपट्‌टा बरामद कर लिया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2PYGWl0

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ