बुधवार, 12 सितंबर 2018

मोदी की डिग्री का पता नहीं, बच्चे ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में जानकर क्या करेंगे: निरुपम

नई दिल्ली.  मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दिया। निरुपम ने कहा- देश के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकर क्या मिलने वाला, जिनकी डिग्री के बारे में ही पता नहीं हो।   निरुपम ने बच्चों को मोदी की फिल्म दिखाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मोदी पर एक फिल्म बनाई गई है, जो बच्चों को जबरन दिखाई जा रही है। यह गलत है। बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। ये बहुत ही शर्मनाक बात है कि आज तक देश के बच्चों और नागरिकों को यह जानकारी ही नहीं है कि देश के प्रधानमंत्री के पास क्या डिग्री है?   29 जुलाई को रिलीज हुई थी फिल्म : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रेरित शॉर्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' 29 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म के स्क्रीनिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे थे। इस फिल्म को मंगेश हदवाले ने डायरेक्ट किया है।   

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OaxmKn

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ