आईआईटी में इस बार बढ़ेंगी 291 सीटें, जैंडर गैप कम करने लड़कियों
कोटा. जेईई एडवांस्ड के परिणाम आने से दो दिन पहले रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। इस साल भी आईआईटी की 291 सीटों में बढ़ोतरी होगी। आईआईटी की सीटों की संख्या अब 10998 से बढ़कर 11279 तक पहुंच जाएगी। आईआईटी में जेंडर गैप कम करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर गर्ल्स के लिए 800 सुपरन्यूमरी सीटों का प्रावधान कर दिया गया है। आईआईटी कानपुर की ओर से इसकी अधिकृत जानकारी जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर जारी कर की जा चुकी है।
10 जून को आएगाजेईई एडवांस्ड का रिजल्ट
सुपर न्यूमरी सीटों में अधिकतम 10% सीटें तक बढ़ाई जा सकती हैं। इससे आईआईटी के लिए प्रति सीट पर होने वाला कंपीटिशन थोड़ा कम होगा। हालांकि, अभी किस आईआईटी की किस ब्रांच की सीटों में बढ़ोतरी की गई है, इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी आना बाकी है। सीट मैट्रिक्स जारी होने के बाद यह भी पता चल जाएगा। काउंसलिंग शुरू होने से से पहले हर हाल में आईआईटी इसकी घोषणा कर देगी। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 10 जून को आएगा। काउंसलिंग प्रोसेस 15 जून से शुरू होगा।
कंप्यूटर साइंस की सीटों पर नजर
आईआईटी में कंप्यूटर साइंस विभाग अधिकांश स्टूडेंट्स की पसंद होती है। पिछले चार सालों से एडवांस्ड का टॉपर आईआईटी बॉम्बे में सीएस ब्रांच में ही एडमिशन लेता है। इसकी ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक अन्य आईआईटी से अच्छी रहती है। इसके बाद सीएस ब्रांच दिल्ली का नंबर आता है। इसके बाद अन्य आईआईटी की सीएस ब्रांच प्रिफर की जाती है। ऐसे में सबसे ज्यादा नजरें सीएस ब्रांच की सीटों पर ही रहेगी।
- अभी तक आईआईटी की सीटें बढ़ाई हैं। शेष संस्थानों के आंकड़े नहीं आए। एनआईटी प्लस की सीटें पिछले साल की तरह हैं।
- टॉपर्स की सबसे पसंदीदा आईआईटी मुंबई की वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग में जबरदस्त सुधार आया। 2018 में वर्ल्ड की टॉप 200 संस्थानों में 179 रैंक थी, जो साल 2019 में सुधरकर 162 पर है।
संस्थान व सीटों की संख्या
संस्थान- 2018 2017 2016
आईआईटी -11279 1099810572
एनआईटी 17868 1786818013
ट्रिपल आईटी 3433 34332526
जीएफटीआ 3979 3979 3784
किस आईआईटी की रैंकिंग में कितना अंतर
संस्थान 2018 2019
मुंबई 179 162
बेंगलूरु 190 170
दिल्ली 172 172
मद्रास 264 264
कानपुर 293 283
खड़गपुर 308 289
रुड़की 431 381
गुवाहटी 550 472
READ SOURCE रिपोर्ट
10 जून को आएगाजेईई एडवांस्ड का रिजल्ट
सुपर न्यूमरी सीटों में अधिकतम 10% सीटें तक बढ़ाई जा सकती हैं। इससे आईआईटी के लिए प्रति सीट पर होने वाला कंपीटिशन थोड़ा कम होगा। हालांकि, अभी किस आईआईटी की किस ब्रांच की सीटों में बढ़ोतरी की गई है, इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी आना बाकी है। सीट मैट्रिक्स जारी होने के बाद यह भी पता चल जाएगा। काउंसलिंग शुरू होने से से पहले हर हाल में आईआईटी इसकी घोषणा कर देगी। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 10 जून को आएगा। काउंसलिंग प्रोसेस 15 जून से शुरू होगा।
कंप्यूटर साइंस की सीटों पर नजर
आईआईटी में कंप्यूटर साइंस विभाग अधिकांश स्टूडेंट्स की पसंद होती है। पिछले चार सालों से एडवांस्ड का टॉपर आईआईटी बॉम्बे में सीएस ब्रांच में ही एडमिशन लेता है। इसकी ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक अन्य आईआईटी से अच्छी रहती है। इसके बाद सीएस ब्रांच दिल्ली का नंबर आता है। इसके बाद अन्य आईआईटी की सीएस ब्रांच प्रिफर की जाती है। ऐसे में सबसे ज्यादा नजरें सीएस ब्रांच की सीटों पर ही रहेगी।
- अभी तक आईआईटी की सीटें बढ़ाई हैं। शेष संस्थानों के आंकड़े नहीं आए। एनआईटी प्लस की सीटें पिछले साल की तरह हैं।
- टॉपर्स की सबसे पसंदीदा आईआईटी मुंबई की वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग में जबरदस्त सुधार आया। 2018 में वर्ल्ड की टॉप 200 संस्थानों में 179 रैंक थी, जो साल 2019 में सुधरकर 162 पर है।
संस्थान व सीटों की संख्या
संस्थान- 2018 2017 2016
आईआईटी -11279 1099810572
एनआईटी 17868 1786818013
ट्रिपल आईटी 3433 34332526
जीएफटीआ 3979 3979 3784
किस आईआईटी की रैंकिंग में कितना अंतर
संस्थान 2018 2019
मुंबई 179 162
बेंगलूरु 190 170
दिल्ली 172 172
मद्रास 264 264
कानपुर 293 283
खड़गपुर 308 289
रुड़की 431 381
गुवाहटी 550 472
READ SOURCE रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ