इंटर परीक्षाफल से नाराज छात्रों ने काटा बवाल
गुरुवार को प्रखंड कार्यालय गेट के सामने इंटर परीक्षाफल से नाराज छात्रों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित छात्रों ने शंभूगंज असरगंज मुख्य पथ को करीब डेढ़ घंटे तक अवरुद्ध कर दिया । छात्रों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा परीक्षाफल में सुधार की मांग की। सड़क जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार पूरे बाजार में लग गई। प्रखंड के आरए कॉलेज व एसएसपीएस कॉलेज के छात्र शिवम कुमार, बादल कुमार, रविशंकर सिंह, सूरज कुमार, मिथुन कुमार, अमन कुमार सहित अन्य छात्रों ने बताया कि इस बार इंटर का रिजल्ट काफी खराब हुआ है। अधिकांश छात्र-छात्राएं फेल हो गयीं हैं। परीक्षाफल के घोषित परिणाम से नाराज विद्यार्थियों ने बीच सड़क पर टॉयर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य मार्ग पर बेंच व पेड़ की टहनी लगाकर बिहार बोर्ड हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिये। छात्रों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से विभाग द्वारा कॉपी जांच में शिथिलता बरती जा रही है। किसी छात्र को एक नंबर तो कोई दो नंबर के लिए फेल कर दिया जा रहे हैं। छात्रों ने कहा कि यदि इस तरह की लापरवाही होती रही तो सैंकड़ों छात्र का जीवन ही बर्बाद होकर रह जाएगा। छात्रों ने फिर से अपनी कॉंपी जांच की मांग की है। जाम की सूचना पर थाना से अवर निरीक्षक दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच छात्रों को समझाया। पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए तथा जाम हटाया गया। ज्ञात हो कि विगत वर्ष भी इंटर रिजल्ट खराब होने को लेकर शंभूगंज में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था।
फोटो:- फोटो नं. शंभूगंज 21 आगजनी कर मार्ग अवरुद्ध करते छात्र
फोटो:- फोटो नं. शंभूगंज 21 आगजनी कर मार्ग अवरुद्ध करते छात्र
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ