शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

अमेरिका के पहले सिख अटॉर्नी जनरल पर नस्लीय टिप्पणी, एफएम रेडियो के दो जॉकी निलंबित

गवर्नर फिल मर्फी ने भी दोनों रेडियो जॉकी की भाषा पर आपत्ति जताई अटॉर्नी जनरल बोले-  यह पहली बार नहीं, मेरा मजाक उड़ा है। यह आखिरी भी नहीं होगा     न्यू जर्सी.  अमेरिका के पहले सिख अटॉर्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में रेडियो एफएम एनजे101.5 के 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बुधवार दोपहर अपने कार्यक्रम के दौरान अटॉर्नी जनरल को कई बार ‘पगड़ीवाला व्यक्ति’ कहकर संबोधित किया। कई नेताओं और अन्य नागरिकों ने इसकी काफी आलोचना की।  एनजे 101.5 एफएम पर 'डेनिस एंड जुडी शो' पेश करने वाले डेनिस मालॉय और जूडी फ्रेंको मारिजुआना से जुड़े मामले का अभियोजन खत्म करने के ग्रेवाल के फैसले पर चर्चा कर रहे थे।  मालॉय ने कहा, "आप अटॉर्नी जनरल को जानते हैं? मैं उनका नाम कभी पता नहीं करूंगा। मैं उन्हें सिर्फ पगड़ीवाला व्यक्ति कहूंगा।" फ्रेंको ने इस शब्द का इस्तेमाल बार-बार गाना गाने के अंदाज में किया। मालॉय ने यह भी कहा, "अगर वह इससे आहत होते हैं तो पगड़ी न पहनें।"    गुरबीर ग्रेवाल न्यू जर्सी के 61वें अटॉर्नी जनरल हैं...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mL7CIo

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ