शुक्रवार, 8 जून 2018

मुकेश अंबानी की 10वें साल भी नहीं बढ़ी सैलरी, जानिए कितना है उनका वेतन

मुंबई। भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश धीरुभाई अंबानी ने लगातार 10वें साल अपना वेतन नहीं बढ़ाया है। आपको जानकर हैरत होगी मुकेश अंबानी ने अपना वेतन नहीं बढ़ाने की इच्छा प्रदर्शित की है, ये बात कंपनी की सलाना रिपोर्ट में सामने आई है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये है।
मुकेश अंबानी का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपना पारितोषिक अपरिवर्तित 15 करोड़ ही रखा है, मालूम हो कि पिछले दस साल से मुकेश अंबानी ऐसा ही करते आ रहे हैं। आपको यहां ये भी बताते चले उनके वेतन में भत्ते, परिलब्धि, सेवानिवृति लाभ और कमीशन शामिल हैं।
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी: फोर्ब्स
फोर्ब्स पत्रिका की सालाना सूची में अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बताए गए हैं, पिछले एक साल के दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में 15.3 अरब डॉलर यानी 67 फीसदी का इजाफा हुआ है, इस तरह वह टॉप स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ ही एशिया के शीर्ष पांच अमीरों में शामिल होने में सफल रहे थे।
आलीशान घर की अनुमानित कीमत करीब ग्यारह हजार करोड़

इस आलीशान घर की अनुमानित कीमत करीब ग्यारह हजार करोड़ है जिसमें एक से बढ़ कर एक बेहतरीन सुविधाएं हैं। इस घर में करीब 168 गाडियां है जिनके लिए 7 मंजिल पार्किंग बनी हैं। इस एंटीलिया में सुविधा के लिए थिएटर,जिम आदि सब कुछ मौजूद 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ