एयरटेल की 5G होगी इस महीने लांच
भारत में 4G टेक्नोलॉजी लांच होने में देर हो गई थी लेकिन लगता है कि भारत में 5G लांच के लिए लोगों को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें कि जानकारों का मानना है कि भारत मे 5G ठीक उसी समय लांच होगी जब इसे बाकी के देशों में लांच किया जाएगा।
इसी बीच अब सभी टेलीकॉम कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी को विकसित करने में लगे हुए हैं। एयरटेल और जियो के बीच में यह रेस चल रही है कि कौन सबसे पहले भारत मे 5G लांच करेगा। जियो ने पहले 4G लांच करके बाजी मार ली थी लेकिन इस बार लगता है कि एयरटेल पीछे नहीं रहेगा।
एयरटेल ने अपनी 5g सेवा को भारत के अलग अलग शहरों में लांच करने की योजना बनानी शुरू कर दी है। एयरटेल ने केरल में 5g नेटवर्क विकसित करने के लिए नए मोबाइल साइट्स लगाने का फैसला किया है। अब फिर से खबर यह आ रही है कि एयरटेल मुम्बई में 7,000 नए मोबाइल साइट्स लगाने की योजना बना रहा है और यह काम 2018-19 तक पूरा कर लिया जाएगा।
यह लेख पत्रकारिता सामग्री नहीं है। इसे वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है और किसी भी तरह से यह UC News के विचारों को नहीं दर्शाता है।
बेस्ट नंबर- JIO, Airtel,
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ