शुक्रवार, 8 जून 2018

घायल को देख डायल 100 के कर्मी बोले गंदी हो जाएगी गाड़ी, हो गई मौत

सहारनपुर में फिर एक बार डायल 100 कर्मियों की संवेदनहीनता बृहस्पतिवार को वृद्ध किशनलाल (60 वर्ष) की जान ले गई। सड़क पर खून से लथपथ पड़ा वृद्ध तड़पता रहा और गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मी उसे देखते रहे। पुलिस कर्मियों ने यह कहकर उसे अस्पताल ले जाने से मना कर दिया कि उनकी गाड़ी गंदी हो जाएगी। थाना कोतवाली देहात पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस लापरवाही पर अस्पताल में हंगामा किया। वृद्ध की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सहारनपुर में यह दूसरी घटना है, जब डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। इससे पहले जनवरी जनवरी माह में बेहट रोड पर हुई इसी तरह की घटना में सड़क हादसे में घायल दो युवकों की मौत हो गई थी।
वृद्ध किशनलाल बेहट रोड स्थित चौधरी नर्सरी में काम करते थे और रमजानपुरा के रहने वाले थे। वह बृहस्पतिवार को खून से लथपथ हालत में ढमोला नदी के पास पड़े हुए थे। किशनलाल के बेटे मनोज कुमार बताया कि जब वह अपने दो भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर डायल 100 की गाड़ी खड़ी हुई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनके पिता को अस्पताल नहीं पहुंचाया और इलाज में हुई देरी के कारण उनकी मौत हो गई। एसएसपी बबलू कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
संदर्भ पढ़ें रिपोर्ट
0डिसलाइक

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ