शुक्रवार, 15 जून 2018

UP Police Constable Exam 18, 19 जून को, समझें उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पूरा पैटर्न

जागरण संवाददाता, शामली : उप्र पुलिस व पीएसी आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए पेपर जनपद में पहुंच गए हैं। पेपरों को पुलिस की सुरक्षा में गोपनीय स्थान पर रखा गया है। शुक्रवार को परीक्षा केंद्र संचालकों की पुलिस अधिकारियों ने बैठक ली। नकल रोकने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। अधिकारियों ने नकल माफिया पर निगाह रखने के लिए खुफिया तंत्र को भी सतर्क किया है। परीक्षा 18 व 19 जून को होगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जनपद में नौ केंद्र बीएसएम स्कूल, वीवी इंटर कालेज, सरस्वती इंटर कालेज, मदरलैंड पब्लिक स्कूल, सरस्वती जूनियर हाईस्कूल, सरतीदेवी राजाराम पब्लिक स्कूल, सेंट आरसी एजूकेशनल, सत्यानारायण इंटर कालेज व आरकेपीजी कालेज बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सुबह दस से 12 व तीन से पांच बजे तक 18 व 19 जून को दो पालियों में परीक्षा होगी। यहां पर सुरक्षा व पूरी प्रक्रिया कार्यदायी संस्था पीसीएस देखेंगी। वैसे जनपद की सिविल पुलिस भी सुरक्षा में साथ निभाएगी।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। पेपर भी जनपद में पहुंच गए है। उन्हें सुरक्षित स्थान पर पुलिस की निगरानी में रखा गया है। सभी परीक्षार्थियों को समय से आधा घंटे पहले पहुंचना होगा। गेट व अंदर सुरक्षा के एक निरीक्षक व सिपाहियों की तैनाती की गई है। नकल न हो सके इसके लिए केंद्रों के कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे है। कानून व्यवस्था न बिगड़े, केंद्र के आसपास कोई शरारती तत्व न पहुंचे सके इसलिए पुलिस को केंद्रों के आसपास भी तैनात किया है। पुलिस की मोबाइल पार्टी भी बनाई गई है। तीन केंद्रों पर एक-एक क्यूआरीटी टीम को लगाया गया है। सभी परीक्षार्थियों के ¨फगर ¨प्रट भी नकल रोकने के मद्देनजर लिए जाएंगे। परीक्षा पर माफियाओं का साया न पड़े, इसके लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है। केंद्रों के संचालकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है। पी-3 से 6: मेडिकल की प्रक्रिया पूरी
शामली : जनपद में वर्ष 2015 में पुलिस भर्ती की मेडिकल प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। यह प्रक्रिया जनपद की पुलिस लाइन में 12 जून से चल रही थी। इसमें 150 बच्चों का मेडिकल होना था। इनमें से चार बच्चे मेडिकल के लिए नहीं पहुंचे। सभी दिनों में शामली सीएचसी के आधा दर्जन डाक्टरों की टीम ने पुलिस अधिकारियों के सामने युवकों का मेडिकल किया।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ