देश में 11वें दिन पेट्रोल पर 40 पैसे आैर डीजल में 30 पैसे हुए कम
नर्इ दिल्ली। देश में आज यानी 9 जून को पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 11वें दिन पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में बंपर कटौती की है। अब धीरे-धीरे पेट्रोलियम कंपनियों ने देश की जनता को थोड़ी राहत देनी शुरू कर दी है। जहां देश में पेट्रोल पर आैसतन 40 पैसे कम हो गए हैं। वहीं डीजल पर भी आैसतन 30 पैसे की कटौती की गर्इ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज देश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम इस कटौती के बाद कहां पर पहुंच गए हैं?
रिकाॅर्ड 40 पैसे कम हुए पेट्रोल के दाम
अगर शुरूआत देश की राजधानी दिल्ली से करें तो पेट्रोल की कीमत 77.02 रुपए प्रति लीटर हो गर्इ। 8 जून के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 40 पैसे की कटौती गर्इ। जबकि कोलकाता में 79.68 रुपए प्रति लीटर आैर मुंबर्इ में 84.84 रुपए प्रति लीटर हो गए। जहां कोलकाता में 39 पैसे कटौती हुर्इ वहीं मुंबर्इ में पेट्रोल पर 40 पैसे कम किए गए। चेन्नर्इ में 79.95 रुपए पेट्रोल के दाम हो गए हैं। यहां सबसे ज्यादा 42 पैसे दाम कम हुए हैं।
क्या हैं आज के पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) कितने कम हुए (पैसे प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर) कितने कम हुए (पैसे प्रति लीटर)
दिल्ली 77.02 40 68.28 30
कोलकाता 79.68 39 70.83 30
मुंबर्इ 84.84 40 72.70 32
चन्नर्इ 79.95 42 72.08 32
8 जून के मुकाबले दोगुने कम हए डीजल के दाम
वहीं डीजल की कीमतों में भी पिछले 11 दिनों में सबसे बड़ी कटौती देखने को मिली। दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल की कीमतों में 30 पैसे की कटौती हुर्इ है। आर्इआेसीएल द्वारा जारी कीमतों के अनुसार आज दिल्ली में डीजल के दाम 68.28 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 70.83 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए। मुंबर्इ में 72.70 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए हैं। चेन्नर्इ में डीजल के कीमत 72.08 रुपए प्रति लीटर हो गए। दोनों ही शहरों में डीजल के दाम में 32 पैसे की कटौती हो गर्इ।
पिछले 11 दिनों में कितने कम हुए दाम
पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में करीब डेढ़ रुपए का फर्क आ चुका है। जबकि डीजल में एक रुपए की कटौती हुर्इ है। दिल्ली में पिछले 11 दिनों में पेट्रोल पर 1.40 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल पर 1.02 प्रति लीटर कीमत कम हो चुकी हैं। जबकि मुंबर्इ में 1.39 रुपए आैर डीजल पर 1.08 प्रति लीटर कीमत कम हों गर्इ हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल पर 1.37 आैर डीजल पर 1.02 रुपए प्रति लीटर कीमत कम हुर्इ हैं, वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल पर 1.33 आैर डीजल पर 1.09 प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। बीते दिन केंद्र की आेर से पेट्रो पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने के संकेत मिल गए हैं। पहले फेज में पीएनजी को जीएसटी में लाने की तैयारी की जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि केंद्र पेट्रोल आैर डीजल को जीएसटी के दायरे में कब लाती हैं।
11 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में आ गया है इतना फर्क
शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 1.40 1.02
कोलकाता 1.37 1.02
मुंबर्इ 1.39 1.08
चेन्नर्इ 1.33 1.09
READ SOURCE रिपोर्ट
रिकाॅर्ड 40 पैसे कम हुए पेट्रोल के दाम
अगर शुरूआत देश की राजधानी दिल्ली से करें तो पेट्रोल की कीमत 77.02 रुपए प्रति लीटर हो गर्इ। 8 जून के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 40 पैसे की कटौती गर्इ। जबकि कोलकाता में 79.68 रुपए प्रति लीटर आैर मुंबर्इ में 84.84 रुपए प्रति लीटर हो गए। जहां कोलकाता में 39 पैसे कटौती हुर्इ वहीं मुंबर्इ में पेट्रोल पर 40 पैसे कम किए गए। चेन्नर्इ में 79.95 रुपए पेट्रोल के दाम हो गए हैं। यहां सबसे ज्यादा 42 पैसे दाम कम हुए हैं।
क्या हैं आज के पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) कितने कम हुए (पैसे प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर) कितने कम हुए (पैसे प्रति लीटर)
दिल्ली 77.02 40 68.28 30
कोलकाता 79.68 39 70.83 30
मुंबर्इ 84.84 40 72.70 32
चन्नर्इ 79.95 42 72.08 32
8 जून के मुकाबले दोगुने कम हए डीजल के दाम
वहीं डीजल की कीमतों में भी पिछले 11 दिनों में सबसे बड़ी कटौती देखने को मिली। दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल की कीमतों में 30 पैसे की कटौती हुर्इ है। आर्इआेसीएल द्वारा जारी कीमतों के अनुसार आज दिल्ली में डीजल के दाम 68.28 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 70.83 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए। मुंबर्इ में 72.70 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए हैं। चेन्नर्इ में डीजल के कीमत 72.08 रुपए प्रति लीटर हो गए। दोनों ही शहरों में डीजल के दाम में 32 पैसे की कटौती हो गर्इ।
पिछले 11 दिनों में कितने कम हुए दाम
पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में करीब डेढ़ रुपए का फर्क आ चुका है। जबकि डीजल में एक रुपए की कटौती हुर्इ है। दिल्ली में पिछले 11 दिनों में पेट्रोल पर 1.40 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल पर 1.02 प्रति लीटर कीमत कम हो चुकी हैं। जबकि मुंबर्इ में 1.39 रुपए आैर डीजल पर 1.08 प्रति लीटर कीमत कम हों गर्इ हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल पर 1.37 आैर डीजल पर 1.02 रुपए प्रति लीटर कीमत कम हुर्इ हैं, वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल पर 1.33 आैर डीजल पर 1.09 प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। बीते दिन केंद्र की आेर से पेट्रो पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने के संकेत मिल गए हैं। पहले फेज में पीएनजी को जीएसटी में लाने की तैयारी की जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि केंद्र पेट्रोल आैर डीजल को जीएसटी के दायरे में कब लाती हैं।
11 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में आ गया है इतना फर्क
शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 1.40 1.02
कोलकाता 1.37 1.02
मुंबर्इ 1.39 1.08
चेन्नर्इ 1.33 1.09
READ SOURCE रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ