शुक्रवार, 8 जून 2018

बिहार पुलिस को मिले शराब खोजनेवाले कुत्ते

पटना : बिहार पुलिस के बेड़े में जल्द ही शराब सूंघने में माहिर कुत्ते शामिल होने जा रहे हैं. फिलहाल इनकी ट्रेनिंग चल रही है और इनकी उम्र भी अभी काफी कम है. आठ से नौ महीने की सशक्त ट्रेनिंग के बाद ये इस काम के लिए एकदम तैयार हो जायेंगे. फिलहाल इनकी उम्र भी काफी कम है. इस वजह से अभी से ही इन्हें ट्रेंड करने का काम किया जा रहा है, ताकि इनकी ट्रेनिंग शराब सूंघने को लेकर एकदम सही हो और वे इस काम में पूरी तरह से ट्रेंड बन जाये. पहले लॉट में फिलहाल 20 कुत्ते आयेंगे. इसके बाद अगर ये शराबबंदी अभियान में कारगर साबित हुए, तो दूसरे लॉट में अधिक संख्या में ऐसे कुत्ते मंगवाये जायेंगे.
इन 20 कुत्तों की खरीद पर करीब 35 लाख रुपये का खर्च आ रहा है. यानी एक कुत्ते की कीमत एक लाख 75 हजार रुपये के आसपास आयेगी. फिलहाल इन कुत्तों को खास किस्म की ट्रेनिंग तेलंगाना पुलिस की हैदराबाद स्थित आईआईटीए (इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंस ट्रेनिंग एकेडमी) संस्थान में शुरू कर दी गयी है. इसे पूरा होने में आठ से नौ महीने लगेंगे. तब तक इनकी उम्र भी एक साल या इससे ज्यादा की हो जायेगी. इस कारण ये शराब तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में खास रोल निभा सकेंगे.
मार्च 2019 तक इनके बिहार पुलिस में शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है. इन ट्रेंड कुत्तों की सप्लाई के लिए गृह विभाग के स्तर पर जल्द ही राशि भी जारी होने जा रही है.
तेलंगाना का सेंटर प्रशिक्षित करने को हुआ तैयार : शराब या अल्कोहल सूंघने के लिए खास तौर से ट्रेंड इन कुत्तों को खोजने में करीब एक वर्ष लग गया. इसका मुख्य कारण यह है कि पुलिस या सेना में सप्लाई होने वाले कुत्तों को इससे पहले मुख्य रूप से अपराधियों को पकड़ने या पीछा करने के अलावा बम, बारूद समेत ऐसे अन्य विस्फोटकों को सूंघ कर तलाश करने के लिए ट्रेंड किया जाता है.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ